Chairmen Desk

प्रिय अभिभावक, अभिनंदन

हमारा यह मानना है कि प्रत्येक बच्चा विशिष्ट गुणों, क्षमताओं और विभिन्न विद्याओं से संपन्न होता है जिसे उसकी क्षमता के अनुरूप पोषित करने की आवश्यकता होती है ताकि उसका शैक्षिक, चारित्रिक एवं मानसिक विकास सतत होता रहे।

यही कारण है कि शैक्षिक कार्यक्रम बच्चों को प्रतिबद्धता, समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्य क्षमता के स्तर तक ले जाने के साथ-साथ रचनात्मक भावना एवं कल्पनाशीलता को भी प्रोत्साहित करता है। इस शैक्षणिक प्रक्रिया की प्रणाली बच्चों की आधारशिला को सशक्त बना सकती है, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए नवीनता से संसार-भर में स्थान प्राप्त कर सकें। यही उद्देश्य की प्रक्रिया में बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाता है और इससे उनके उत्कृष्ट और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देती है। हम अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के नए दृष्टिकोण से अवगत कराना चाहते हैं।

हम इसी दृष्टिकोण के साथ स्कूल को नए युग प्रगति और स्वर्णिम भविष्य के द्वार तक ले जाने का अभिनव एवं उत्तमतम साधन रूप में स्थापित कर चुके हैं। यह स्कूल की पहचान के साथ-साथ एक ऐसा मंच बन चुका है जहां शिक्षा से संबंधित सभी जरूरी बातें एक दिशानिर्देश और लक्ष्य बन चुकी हैं, जहां बच्चों के चारित्रिक, मानसिक एवं नैतिक संस्कारों के सही समन्वय का परिवेश प्रदान हो।

हमारे उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यक्रम आधुनिक सुविधाओं, नवाचारों एवं तकनीकी से सुसज्जित हैं और यह छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ पाठ्यक्रम बच्चों की समय शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है।

पिछले 10 वर्षों में हमारी उपलब्धियों और उत्कृष्ट प्रयास हमारे शिक्षण मॉडल की सफलता का संकेत हैं – भारतीय मूल, विज्ञान और आत्म-बल वाला स्कूल। ये सभी हमें 21वीं सदी के लिए तैयार करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित करते हैं।

इन्हीं प्रयासों के चलते हम आने वाले नए युग के उद्देश्यों को प्राप्त करने का लक्ष्य देख रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी संतानें हमारे मार्गदर्शन में उत्कृष्ट ज्ञान प्राप्त करेंगी। हम आपके विश्वास में खरे उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बच्चों के संपूर्ण अनुभवों, शिक्षकों और कर्मचारियों आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

मैं आपको सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में स्वागत आमंत्रित करता हूं, क्योंकि हमें यकीन है कि श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करना ही हर पल हमारे प्रयासों का मूल उद्देश्य है।

सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल, बालाघाट – जहां बच्चों के लिए नवीनता की संभावनाएं उनकी प्रतिभा तक पहुंच सके।

सस्नेह,
संजय मिश्रा
अध्यक्ष
महाराणा प्रताप शिक्षा समिति, बालाघाट